डूबते दोस्त को बचाने के लिए कूदे 4 युवक, एक की बची जान...पिकनिक मनाने गए थे सभी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के वलसाड जिले में पिकनिक मनाने गए कॉलेज के 4 छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक (एसपी) करण राज वाघेला ने बताया कि वापी स्थित केबीएस कॉलेज के 8 छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम को कोली नदी के उद्गम स्थल पांडव कुंड में पिकनिक मनाने गया था। एसपी ने बताया कि उसमें से एक छात्र नहाने के लिए नदी में कूदा और वह डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए चार अन्य छात्र भी नदी पर कूद गए। इसके बाद वे सभी डूबने लगे। वाघेला ने बताया कि जब उनके दोस्तों ने शोर मचाया तो रोहिया तलत गांव के कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों को कपराडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनमें से चार छात्रों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य छात्र को बचा लिया गया। पीड़ितों की आयु 19 से 22 वर्ष के बीच थी और वे केंद्र शासित प्रदेश में दमन जिले के दाभेल निवासी थे। उन्होंने बताया कि कपराडा थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें...
खड़ी फसल पर प्रशासन ने चलाया ट्रैक्टर, देखते ही बेहोश होकर गिरा किसान...छाती पीट-पीट कर रोने लगी पत्नी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज तहसील में एक किसान की खड़ी फसल पर स्थानीय प्रशासन ने ट्रैक्टर चला दिया, जिससे किसान को गहरा सदमा लगा और वह खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ गया है। वहीं, विपक्षी पार्टियां भी इस कार्रवाई का विरोध कर रही हैं। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस कार्रवाई की निंदा की और इसकी तुलना ब्रिटिश युग के अत्याचारों से की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News