दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगा 4 हजार करोड़ का पैकेज

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2016 - 01:14 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक यातायात के पुनरूद्धार के लिये केंद्र से 4 हजार करोड़ रूपए के विशेष पैकेज की मांग की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सार्वजनिक परिवहन के पुनरूद्धार के लिए 15 साल पहले पैकेज पुनरीक्षित की गई थी। 
 
लोगों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को लेकर प्रेरित किए जाने के लिए विभिन्न श्रेणियों में चार अतिरिक्त बसें खरीदने की आवश्यकता है। इसके लिए केंद्र से चार हजार करोड रूपये का विशेष पैकेज दिए जाने की केंद्र से मांग की गई है।  
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली को पड़ोसी राज्यों की तरह स्थानीय निकायों के लिये बुनियादी तौर पर कम से कम दो हजार करोड रूपए चाहिए। इससे पूर्वी और उत्तरी नगरनिगम को वित्तीय संकट से उबारने में मदद मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की ओर से आयोजित बजटपूर्व चर्चा के दौरान दिल्ली सरकार ने केंद्र के समक्ष अपनी इन मांगो को उठाया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News