ममता सरकार का आदेश, इन 4 राज्यों से बंगाल आने वालों को दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 10:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में covid-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने इन राज्यों से उड़ानों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार यात्रियों को उड़ान प्रस्थान के 72 घंटे के भीतर RT-PCR जांच से गुजरना होगा।

 

इसमें कहा गया कि ‘‘महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना राज्यों में covid-19 मामलों की बढ़ोतरी की प्रवृत्ति और पिछले अगस्त में जारी आदेश को जारी रखते हुए आपको यह सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 27 फरवरी से इन चार राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से एक covid-19 निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट साथ रखनी होगी। इसमें कहा गया है कि इस संबंध में सभी एयरलाइंस को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए ऐसा ही आदेश जारी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News