मणिपुर के चुराचांदपुर में गोलीबारी, 60 वर्षीय महिला समेत चार की मौत
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां आज दोपहर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर चार लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में एक 60 वर्षीय महिला भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना चुराचांदपुर जिले के मोंगजांग गांव के पास दोपहर करीब 2 बजे घटी। मोंगजांग गांव, चुराचांदपुर जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित है। सूत्रों का कहना है कि यह झड़प संभवतः कूकी उग्रवादी गुटों के बीच आपसी टकराव का परिणाम है। हमले की जांच शुरू कर दी गई है और क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब सभी पीड़ित कार से यात्रा कर रहे थे। हमलावरों ने बेहद करीब से गोलियां चलाईं और घटनास्थल से 12 से ज्यादा खाली कारतूस बरामद हुए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। चुराचांदपुर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच एजेंसियां हमलावरों की पहचान और घटना के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हैं। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों के बयान दर्ज करने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारी पूरे घटनाक्रम की हर पहलू से जांच कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और घटना के पीछे की साजिश का खुलासा जल्द किया जाएगा।