दर्दनाक हादसाः दम घुटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 06:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पंद्रेथान इलाके से रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी पांच लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। मृतकों में पिता, माता और उनके तीन बच्चों समेत पांच लोग शामिल हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, यह हैरान कर देने वाली घटना रविवार देर रात की है। मृतक परिवार श्रीनगर के पंद्रेथान इलाके में किराए के मकान में रहता था। परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से बेहोश होकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिवार किराए के मकान में रह रहा था और मूल रूप से बारामूला का रहने वाला था।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के सभी पांच सदस्य दम घुटने से घर में बेहोश पाए गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News