मुंबई में 1000 करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ 4 गिरफ्तार, विदेश में बेचने की थी तैयारी

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 03:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। क्राइम ब्रांच के एंटी-नार्कोटिक्स सेल ने मुंबई के वकोला इलाके से फेंटनाइल नामक प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग की कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
PunjabKesari

आरोपियों की पहचान सलीम डोला, घनश्याम सरोज, भाई चंद्रमणि और संदीप तिवारी के रूप में हुई है। नारकोटिक्स विभाग के अधिकरियों के अनुसार आरोपी ड्रग्स को दूसरे देशों में बेचने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपियों मे से डोला को पहले भी राजस्व खुफिया निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग से संबंधित मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। PunjabKesari

बता दें कि फेंटानाइल का इस्तेमाल खासतौर से कैंसर का इलाज करने के लिए होता है लेकिन इसे गैरकानूनी तरीकों से लैब में रिक्रिएशनल ड्रग की बिक्री के लिए बनाया जाता है। इसे कोकिन और हेरोइन के साथ मिलाया जाता है या फिर इनके विकल्प के तौर पर उपयोग किया जाता है। अमेरिका में इस नशे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। अमेरिका में 2016 में इसके ओवरडोज से 20 हजार और 2017 में 29 हजार लोगों की जान गई थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News