आलीशान घर से लेकर करोड़ों की गाड़ी तक... Queen जैसे जिंदगी जीती है ये हसीना, जो 38 की उम्र में भी है कुंवारी
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 08:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड में कई खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में नाम कमाया है। इन्हीं में से एक हैं श्रद्धा कपूर जो अपनी क्यूट स्माइल, दमदार एक्टिंग और सादगी के लिए जानी जाती हैं। कम उम्र में ही उन्होंने अपनी पहचान बना ली और आज वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। उनकी लाइफ किसी फेयरी टेल से कम नहीं है। आइए जानते हैं उनके फिल्मी करियर, पर्सनल लाइफ और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।
कौन हैं श्रद्धा कपूर?
श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। वे बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी की बेटी हैं। उनकी मां शिवांगी कोल्हापुरी बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन हैं। श्रद्धा की पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से हुई। वे पढ़ाई में अच्छी थीं और खेलों में भी दिलचस्पी रखती थीं। उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की पढ़ाई शुरू की थी लेकिन एक फिल्म का ऑफर मिलने पर उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी और बॉलीवुड में एंट्री कर ली।
फिल्मों में एंट्री और सुपरहिट करियर
श्रद्धा कपूर ने 2010 में फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में कदम रखा जिसमें वे अमिताभ बच्चन और आर. माधवन के साथ नजर आईं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन श्रद्धा की एक्टिंग को पसंद किया गया। इसके बाद 2011 में ‘लव का द एंड’ आई लेकिन इसमें भी उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली। फिर 2013 में आई ‘आशिकी 2’, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। इस फिल्म में श्रद्धा ने आरोही का रोल निभाया और रातों-रात सुपरस्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने ‘एक विलेन’, ‘हैदर’, ‘एबीसीडी 2’, ‘बागी’, ‘छिछोरे’, ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में बना ली। अब तक वे 28 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
पर्सनल लाइफ में भी रहती हैं चर्चा में
श्रद्धा कपूर की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है। पहले उनका नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा गया लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। इन दिनों उनका नाम फिल्म राइटर राहुल मोदी के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि श्रद्धा ने इस बारे में कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।
श्रद्धा कपूर की लग्जरी लाइफस्टाइल
श्रद्धा कपूर की लाइफ किसी राजकुमारी से कम नहीं है। वे मुंबई के जुहू में एक शानदार घर में रहती हैं जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जाती है।
उन्हें महंगी कारों का भी शौक है। उनके पास:
➤ लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका (कीमत 4 करोड़ रुपये)
➤ मर्सिडीज-बेंज जीएलई
➤ बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज जैसी कई लग्जरी कारें हैं।
श्रद्धा कपूर की कमाई और नेट वर्थ
श्रद्धा कपूर एक फिल्म के लिए करीब 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा वे ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं। उनकी कुल संपत्ति (नेट वर्थ) करीब 123 करोड़ रुपये बताई जाती है। वे 94 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं।
कह सकते हैं कि श्रद्धा कपूर की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से बॉलीवुड में जगह बनाई और आज लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। वे न सिर्फ शानदार एक्ट्रेस हैं बल्कि एक सिंपल और डाउन-टू-अर्थ पर्सनालिटी भी हैं जो उन्हें और खास बनाती है।