जम्मू कश्मीर में ज्यादातर समस्याओं के लिए अनुच्छेद 370 जिम्मेदार: भाजपा

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 09:43 PM (IST)

जम्मू : भाजपा ने आज दोहराया कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला संविधान का अनुच्छेद 370 राज्य की ज्यादातर समस्याओं के लिए जिम्मेदार है। भाजपा ने कहा कि विकास, शांति और सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए इसे खत्म करना चाहिए।  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 राज्य और इसके लोगों की ज्यादातर समस्याओं के लिए जिम्मेदार है ।


शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द हेतु राज्य के विकास के लिए बेहतर है कि इसे हटा दिया जाए।’’  उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की इस टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को खत्म करने की मांग करने वाले ‘‘राष्ट्रविरोधी’’ हैं।  गुप्ता ने कहा कि यह विरोधाभासी है कि पार्टी और इसके समर्थक जो राष्ट्रवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं, अलगाववादी बलों से लड़ रहे हैं और अनुच्छेद 370 को खत्म करके जम्मू कश्मीर की अनिश्चित स्थितियों को खत्म करना चाहते हैं तथा राष्ट्रीय मुख्यधारा में लोगों को लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं उन्हें राष्ट्रविरोधी बताकर परेशान किया जा रहा है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News