दिल्ली में 356 नए कोरोना मामले, 325 तबलीगी जमात से

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 11:08 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली मे कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 356 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1510 हो गई है। 356 में से 325 मामले अकेले तबलीगी जमात से हैं। वहीं, राजधानी में आज चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 28 हो गई है।
PunjabKesari
दिल्ली में वैश्विक महामारी कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच चार और क्षेत्रों को नियंत्रण क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) घोषित कर सील कर दिया गया। इन्हें मिला कर 47 क्षेत्र सील हो गये हैं। जिन चार इलाकों को आज कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया उनमें बुराडी के संत नगर का बाला जी अपाटर्मेंट, पश्चिम विहार के ए 13/75 ए कृष्णा अपाटर्मेंट और आसपास, मादीपुर जे. जे. कलस्टर ए-280 के आसपास का क्षेत्र और पूर्वी पटेल नगर में 36/4 और इसके निकट का इलाका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News