पीओके में क्रॉस एलओसी ट्रेड से 34 कंपनियों पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 07:41 PM (IST)

श्रीनगर : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) की कुल 34 कंपनियों पर श्रीनगर-मुजफ्फराबाद राजमार्ग पर किसी भी तरह के व्यापार गतिविधियों को करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। अधिकारियों ने कहा कि क्रॉस एल.ओ.सी. ट्रेड के कस्टोडियन डी. डोइफोड़ द्वारा जारी परिपत्र में जम्मू कश्मीर के सभी व्यापारियों को 34 प्रतिबंधित कंपनियों के साथ किसी भी तरह के निर्यात या आयात व्यापार नहीं करने के  निर्देश दिए गए हैं।


उन्होंने कहा कि क्रॉस एल.ओ.सी. ट्रेड मार्गों पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को समाप्त करने के लिए जम्मू कश्मीर और पी.ओ.के. में प्राधिकरणों के संयुक्त प्रयासों के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया। बता दें कि गत 21 जुलाई को सलामाबाद व्यापार सुविधा केन्द्र में पी.ओ.के. से आ रही ट्रक से पुलिस द्वारा 66.5 किलोग्राम हेरोइन और ब्राउन शुगर बरामद किए जाने के लगभग दो सप्ताह बाद यह कार्रवाई सामने आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News