Air india के 32 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 06:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क : पिछले कई दिनों से वाणिज्यिक एयरलाइनों और अन्य स्थानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिल रही है। आज यानि मंगलावर को एक बार फिर एयर इंडिया की 32 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह घटना तब हुई जब भारत की एयरलाइनों को कोलकाता आने-जाने वाली सात उड़ानों के लिए सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं।
इन धमकियों के बढ़ने के कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर में सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने का निर्णय लिया है। पिछले दो हफ्तों में सुरक्षा एजेंसियों ने 400 से अधिक झूठी कॉल्स का सामना किया है, जिससे यात्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता बढ़ गई है। इन बढ़ते खतरों से निपटने के लिए, NIA की साइबर शाखा ने इन विदेशी धमकी भरे कॉल्स का गहन विश्लेषण शुरू किया है। इसका उद्देश्य इन कॉल्स के पीछे के कारणों को समझना और उनकी वास्तविकता का आकलन करना है।