J&K में 300 आतंकी सक्रिय, सैन्य कमांडर बोले- 100 से ज्यादा घुसपैठ की फिराक में

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 11:28 AM (IST)

जम्मू: सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में लगभग 300 आतंकवादी मौजूद हैं जबकि 165 अन्य सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ की फिराक में हैं। हालांकि, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के रद्द होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति में एक बड़ा बदलाव आया है और आतंकवादी गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया है।

 

ऐतिहासिक ‘पुंछ लिंक-अप डे' की प्लेटिनम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में लगभग 300 आतंकवादी मौजूद हैं, लेकिन हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे कोई गतिविधि नहीं कर पाएं।''

 

घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि लगभग 160 आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार मौजूद हैं - जिनमें पीर पांचाल (कश्मीर घाटी) के उत्तर में 130 और पीर पांचाल के दक्षिण में 30 आतंकवादी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों के अनुसार, 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी भीतरी इलाकों में सक्रिय हैं, जबकि चिंता का विषय उन 170 अन्य आतंकियों की आपराधिक गतिविधियां हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News