3 हफ्ते की बच्ची की रुकी धड़कन, 40 मिनट बाद डॉक्टरों ने किया जिंदा

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्ली: महज 3 हफ्ते की दुधमुंही बच्ची इनाया, बेहद दुर्लभ दिल की बीमारी से पीड़ित थी। जब डॉक्टर बच्ची की दिल से जुड़ी इस विसंगति को दूर करने के लिए सर्जरी करने के बारे में सोच रहे थे, तभी बच्ची को हार्ट अटैक हो गया और करीब 40 मिनट तक बच्ची के दिल ने धड़कना बंद कर दिया लेकिन इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और बच्ची के हार्ट की मसाज करते रहे जिससे बच्ची पुनर्जीवित हो गई और 40 मिनट बाद उसके दिल ने दोबारा धड़कना शुरू कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची का ऑप्रेशन भी किया और उसे दिल से जुड़ी जो दुर्लभ बीमारी थी उसे सही करने में भी सफलता हासिल की।

बच्ची को जो बीमारी थी उसका नाम ऐनोमैलस लैफ्ट कोरोनरी आरट्री फ्रॉम द पल्मोनरी आरट्री है। बच्ची इनाया के केस में दिल की लैफ्ट धमनी पल्मोनरी धमनी से ओरिजिनेट हो रही थी जो बिना ऑक्सीजन वाली हवा दिल के लैफ्ट साइड तक पहुंचा रही थी। इस दिक्कत की वजह से इनाया के हृदय की मांसपेशियां फैलने लगीं और मिट्रल वाल्व जो खून को दिल के ऊपरी चैंबर से निचले चैंबर तक ले जाता है, हार्ट के लैफ्ट साइड में लीक होने लगा। लेकिन इससे पहले कि इनाया के माता-पिता अपनी बच्ची को ठीक करने के लिए सर्जरी के पैसे जुटा पाते, बच्ची को हार्ट अटैक आ गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News