बडगाम मतदान केन्द्र में पड़े सिर्फ 3 वोट, खानसाहिब में नहीं पहुंचा कोई वोटर

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 05:51 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर संसदीय सीट के लिए फिर से मतदान हो रहा है। कारण 9 अप्रैल को हुए मतदान में हिंसा और मतदाताओं का पांलिंग स्टेशनों तक नहीं आना। पर इस बार भी मतदान करवाना कुछ खास परिणा लेकर नहीं आया है। बडगाम जिले के 38 मतदान केन्द्रों पर आज फिर से मतदान हो रहा है।  बडगाम पोलिंग स्टेशन में सुबह से सिर्फ 3 वोट ही पड़े हैं जबकि खानसाहिब क्षेत्र में कोई मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने नहीं पहुंचा।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बडगाम के 7106 मतों में से दोपहर दो बजे तक सिर्फ तीन ही वोट डाले गए हैं जिनमें से दो नसरूलहापोरा बी और एक नसरूहलापोरा सी में डाला गया। वहीं खानसाहिब क्षेत्र में कोई वोट नहीं पड़ा। श्रीनगर-बडगाम संसदीय क्षेत्र की पांच कांसीच्यूएंसी में 2 बजे तक कुल 519 वोट डाले गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News