आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार को आसमान से मौत बरस गई। जिले के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक महिला समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
बारिश के बीच हादसा
यह हादसा शकूराबाद थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी और नगर थाना के लालसे बीघा गांव में उस वक्त हुआ जब तेज बारिश के दौरान लोग पीपल के पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे। अचानक बिजली गिरने से सभी लोग चपेट में आ गए। अस्पताल लाते समय सीताराम बिंद और सूरज कुमार की मौत हो गई। वहीं, लालसे बीघा गांव में एक मकान पर गिरी बिजली से दो महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें से देवंती देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सांसद सुरेंद्र यादव सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से पांच से आठ लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। सांसद ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
इधर मौसम विभाग ने बिहार के लिए अगले चार दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है।
- मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण में रेड अलर्ट,
- मधुबनी, सुपौल और अररिया के लिए 6 अक्टूबर को रेड अलर्ट,
- जबकि पटना, गया, वैशाली, जहानाबाद, सहरसा, सीवान समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 7 अक्टूबर के बीच राज्य में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और वज्रपात की आशंका है।