3 पाकिस्तानी एयरबेस पर हुए धमाके, भारत ने दागी 6 बैलिस्टिक मिसाइल, पाक सेना का दावा

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 06:12 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव बना हुआ है। गुरुवार के बाद शुक्रवार देर शाम से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के 26 शहरों में आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह विफल कर दिया।

इस बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने शनिवार सुबह दावा किया है कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है। उनका कहना है कि देर रात भारत ने पाकिस्तान में एक के बाद एक कुल 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागे है। इस हमले में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, शोरकोट में रफ़ीकी वायु सेना अड्डे और मुरीद एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया गया। हालांकि, भारत की ओर से अबतक इसकी पुष्टी नहीं की गई हैं।

वहीं पाकिस्तान ने अपने एयरबेस को बंद करने का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने 10 मई तक के लिए सभी नागरिक विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया था कि पाकिस्तान ने जारी तनाव और सीमा के पास लगातार हमलों के बीच अपने एयरबेस को पेजेंजर फ्लाइट के लिए जारी रखी है। जो नागरिकों के लिए खतरे का संकेत हैं।

सेना के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने अपने फाइटर जेट्स से एयर-टू-सर्फेस मिसाइलें दागीं, लेकिन पाकिस्तान इन हमलों से डरने वाली कौम नहीं है और अब भारत को उनके जवाब का इंतजार करना चाहिए। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News