नहर में डूबने से 3 नाबालिग लड़कियों की मौत, एक लापता
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 08:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मांड्या के श्रीरंगपटना तालुका में एक नहर में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम मांड्यादकोप्पलु गांव में हुई और मृतकों की उम्र 13 से 14 साल के बीच थी।
अधिकारियों के अनुसार, चारों लड़कियां मैसूरु स्थित एक मदरसे में पढ़ती थीं। पुलिस के मुताबिक, 15 लोगों का एक समूह यहां घूमने आया था, जिनमें ज्यादातर छात्र और एक शिक्षक थे, इसी दौरान शिक्षक समेत उनमें से छह लोग नहर के तेज बहाव में बह गए।
पुलिस ने बताया कि बाद में शिक्षक समेत दो लड़कियों को बचा लिया गया। पुलिस ने कहा कि व्यापक तलाशी अभियान के बाद तीन लड़कियों के शव बरामद किए गए, जबकि एक लड़की अब भी लापता है। उसने बताया कि बचाव दल लापता लड़की की तलाश में जुटे हुए हैं।
