कश्मीर में लगातार तीन आतंकी हमलें, सुरक्षाबल alert

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 08:28 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर के बारामूला में एक पुलिस थाने पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है, इस हमले के तुरंत बाद आतंकियों ने थाने पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस का एक जवान घायल हुआ है। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू की। आतंकियों की तरफ से कुछ देर तक फायरिंग होती रही हालांकि कुछ समय बाद आतंकी मौके से भाग गए। पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर आसपास के इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया है। इस बीच आतंकियों ने सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांपोर में सैन्य काफिले पर ग्रेनेड हमला किया, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। धमाके में पांच वाहनों को भी क्षति पहुंची है। 


द्रंगबल में ग्रेनेड हमले के करीब एक घंटे बाद लस्सीपोर में आतंकियों के एक दल ने स्थानीय पुलिस चौकी पर हमला किया। आतंकियों ने चौकी के पास स्थित नाले के दूसरे छोर से फायरिंग की। पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायर किया। दोनों तरफ से करीब 10 मिनट तक गोलीबारी के बाद खुद को घिरता देख आतंकी वहां से भाग निकले। पुलिस ने सीआरपीएफ और सेना के जवानों के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चला रखा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News