राजस्थानः मंदिर की निर्माणाधीन छत गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 5 अन्य घायल

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 03:20 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के सदर गंगापुर सिटी थाना क्षेत्र में रविवार शाम को मंदिर की निर्माणाधीन छत के अचानक ढह जाने से उसके मलबे में दबे तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। 

थानाधिकारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि जयपुर रोड स्थित देवनारायण मंदिर के बीचों बीच चौक को ढकने का कार्य किया जा रहा था। चौक पर आरसीसी की छत डाली जा रही थी। इसी दौरान अचानक छत नीचे आ गिरी और मलबे के नीचे दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरों की पहचान एजाज अली, मन्नू खां, सूरज भान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पांच घायलों में से एक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये गंगापुर सिटी अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस मामलें की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News