कस्टमर बनकर गए अधिकारी, पुराने नोट के बदले दोगुना रेट पर गोल्ड की बिक्री, 3 ज्वेलर्स दबोचे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 04:43 PM (IST)

चंडीगढ़ : पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट बंद हो जाने के बाद से हर आम आदमी परेशान है। किसी का कारोबार ठप्प हो गया है तो किसी को जरूरत का सामान खरीदने में दिक्कत हो रही है। जहां 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद भी कई लोग उसका इस्तेमाल कर रहे हैं इसी के चलते एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सैक्टर-22 व 23 में ज्वेलर्स की दुकान पर छापामारी कर पुराने नोट के बदले में गोल्ड की बिक्री कर रहे ज्वेलर्स को दबोचा। टीम में उपस्थित तीनों अधिकारियों ने सैक्टर-22 व 23 में मौजूद ज्वेलर्स की दुकान पर बतौर कस्टमर जाकर पुराने नोट देकर गोल्ड खरीदने की कोशिश की। लोगों के ब्लैक मनी को गोल्ड के जरिए व्हाइट कर रहे ज्वेलर्स को दबोचने के लिए एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने ट्रैप बनाया। जिसमें तीन ज्वेलर्स फास गए। 

 

विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल टीम ने तीन ज्वेलर्स को दोगुना रेट पर पुराने 500 व 1000 रुपए के नोट में गोल्ड बेचते हुए पकड़ा। जानकारी के अनुसार सैक्टर-22 में सरदार ज्वेलर्स और प्रिंस ज्वेलर्स के पास स्पेशल टीम कस्टमर बनकर गई। और पुराने नोट में दोगुना रेट पर गोल्ड खरीदने की बात की। इस पर ज्वेलर्स ने पुराने नोट और अधिक रेट में गोल्ड दे दिया। वहीं, अधिकारियों ने ज्वेलर्स को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सैक्टर-23 में संतोष ज्वेलर्स पर भी रेड की गई। यहां भी टीम ने कामयाबी हासिल की। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंटने तीनों ज्वेलर्स के सेल्स रिकॉर्ड और स्टॉक रजिस्टर जब्त कर लिये हैं। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी रिकॉर्ड की गहन जांच करेंगे। इसके बाद ही ज्वेलर्स पर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News