भारी बारिश की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे आ रहे 3 विमानों का रास्ता बदला गया, 40 उड़ानों में हुई देरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली में भारी बारिश की वजह से बुधवार को दोपहर में दिल्ली हवाई अड्डे आने वाले कम से कम तीन विमानों का रास्ता बदला गया जबकि करीब 40 उड़ानों में देरी हुई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

 उन्होंने बताया कि बुधवार को खराब मौसम की वजह से कम से कम 25 उड़ानों को रवाना होने में देरी हुई जबकि 15 विमान देरी से हवाई अड्डे पर उतरे। विस्तार एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई से दिल्ली आने वाली उसकी दो उड़ानों को भारी बारिश की वजह से दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा जिनमें से एक को जयपुर और दूसरे को इंदौर में उतारा गया। 

सूत्रों ने बताया कि विस्तार की दो उड़ानों सहित कम से कम तीन उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे के बजाय दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा है। दिल्ली हवाई अड्डे के परिचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) से जब  इस संबंध में जानकारी मांगी, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News