इन दिग्गजों की किस्मत गुरुवार को होगी EVM में बंद, दूसरे चरण के चुनाव कल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत कल ईवीएम में बंद हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के लिए पहले 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन त्रिपुरा (पूर्व) लोकसभा क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था और तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर एक उम्मीदवार के कार्यालय में कैश बरामद होने के चलते चुनाव आयोग ने यहां पर चुनावी की तारीख टाल दी है। अब इन दोनों सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी।
PunjabKesari
इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर
दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली और राज बब्बर, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, भाजपा नेता हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, सदानंद गौडा और पी राधाकृष्णन के अलावा द्रमुक के दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोझी की किस्मत कल ईवीएम में बंद हो जाएगी।
PunjabKesari
इन राज्यों में चुनाव
दूसरे चरण में तमिलनाडु की (38), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (10), उत्तर प्रदेश (8), असम (5), बिहार (5) और ओडिशा (5) लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ (3), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर की (2) और मणिपुर (1) एवं पुडुचेरी की (1) सीटों पर मतदान होगा।
PunjabKesari
लोकसभा सीटें

  • उत्तर प्रदेश: नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी
  • असम: करीमगंज, सिलचर, मंगलाडोई, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, नौगांव
  • बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
  • छत्तीसगढ़- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
  • जम्मू: श्रीनगर, उधमपुर
  • कर्नाटक: उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार
  • महाराष्ट्र: बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
  • मणिपुर:  आंतरिक मणिपुर
  • ओडिशा: बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
  • तमिलनाडु: तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर,पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरांबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम, थूथूकुडी, टेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी
  • पुडुचेरी: पुडुचेरी पश्चिम बंगाल- जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
  • पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News