गंगा संरक्षण के लिए 254वीं परियोजना मंजूर, 2019 में होगा बड़ा बदलाव : गडकरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 10:19 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने गंगा नदी संरक्षण के लिए 254 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले गंगा नदी को साफ करने और उसके बाद इसके अविरल प्रवाह पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी थी। नदी की सफाई के लिए सरकार के प्रयासों की आलोचना को नजरअंदाज करते हुये उन्होंने कहा कि नमामि गंगे मिशन के तहत कई परियोजनाएं शुरू की गई है और 2019 के बाद जमीनी तौर पर महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा। 
PunjabKesari
तीसरे ‘इंडिया वाटर इंपैक्ट सम्मिट 2018’ में यहां गडकरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने सलाह दी कि पहले आप गंगा को साफ करिए और इसके बाद इसकी अविरल धारा पर बात करेंगे।’’ मंत्री ने उल्लेख किया कि विशेषज्ञों ने अनुशंसा की थी कि नदी के लिए ‘अविरलता’ एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसके बाद सरकार इस संबंध में एक अधिसूचना लेकर आई। अक्टूबर में केन्द्र ने विभिन्न स्थानों पर गंगा के बहाव को बनाए रखने के लिए गंगा नदी के न्यूनतम पर्यावरणीय प्रवाह को अधिसूचित किया था। 
PunjabKesari
गडकरी ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि अगले साल, मार्च, अप्रैल, मई और जून में आपको ‘अविरल’ गंगा देखने को मिलेगी।’’ गंगा कार्यकर्ता जी डी अग्रवाल के निधन के बाद राजग की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था। अग्रवाल ने नदी की सफाई और इसे ‘अविरल’ बनाने के लिए अभियान चलाया था।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News