हाई-प्रोफाइल सोसायटी में डिलीवरी बॉय ने लड़की के चेहरे पर किया नशीला स्प्रे, शारीरिक संबंध बना रिकाॅर्ड किया Video  बोला- 'वापस आऊंगा'

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:53 PM (IST)

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक 25 वर्षीय युवती के साथ हैवानियत की खौफनाक घटना सामने आई है। यह वारदात कोथरुड के पास कोढ़वा इलाके की एक हाई-प्रोफाइल हाउसिंग सोसायटी में बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे हुई, जिसने शहरभर में सनसनी फैला दी है।

 कैसे रची गई वारदात की स्क्रिप्ट?
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद को एक डिलीवरी बॉय बताया और एक बैंक का लिफाफा लेकर सोसायटी में दाखिल हो गया। वह सीधे युवती के फ्लैट पर पहुंचा और कूरियर देने का बहाना बनाया। जब पीड़िता ने कूरियर लेने से इनकार कर दिया, तो उसने चतुराई से कहा कि वह पेन लाना भूल गया है और दस्तखत करना जरूरी है।

जैसे ही युवती ने दरवाजा खोला, आरोपी ने उसके चेहरे पर कोई नशीला स्प्रे छिड़क दिया और जबरन फ्लैट में घुसकर उसके साथ रेप किया। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि पीड़िता संभल भी नहीं पाई।

 वारदात के बाद लिया सेल्फी और लिखा मैसेज
रेप के बाद आरोपी ने न सिर्फ पीड़िता का मोबाइल छीन लिया, बल्कि उसके साथ एक सेल्फी भी ली और फोन पर खुद ही टाइप करके एक मैसेज छोड़ा: "वापस आऊंगा..."। यही नहीं, आरोपी ने घटना के दौरान युवती का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन चुका है।

 पुलिस ने दर्ज किया केस, तेज़ी से चल रही है जांच
पुणे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 64, 77 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और सोसायटी में मौजूद गार्ड्स व अन्य स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है। डीसीपी डॉ. राजकुमार शिंदे के अनुसार, आरोपी की पहचान जल्द की जा रही है और उसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News