Covid-19: भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमित मरीजों की संख्या सवा 2 लाख के पार

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। देश में लॉकडाउन खोलना एक तरह से महंगा साबित हो रहा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना ब्लॉस्ट हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 9851 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 पहुंच गई है। वहीं, अभी तक 6348 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 2,26,770 कोरोना संक्रमितों में 110960 एक्टिव केस हैं यानि कि इतने मरीजों का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 6348 लोग कोरोना से जंग हार गए जबकि 109462 लोगों ने वायरस को शिकस्त भी दी है। करोना से सबसे ज्यादा बुरे हाल दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के हैं।

PunjabKesari

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2933 नये मामले सामने आये हैं और 123 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 77793 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2710 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1352 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 33681 हो गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News