वॉटरफॉल में Video बना रहा था यूट्यूब, तभी भारी बहाव की चपेट में आया और चुछ ही सेंकड में गायब

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 07:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के कोरापुट जिले में एक 22 वर्षीय यूट्यूबर सागर तुडू का जीवन खतरे में पड़ गया जब वह दुडुमा झरने के पास अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया। सागर, जो भ्रामक और खूबसूरत पर्यटन स्थलों की वीडियोज बनाकर अपने यूट्यूब चैनल के लिए जाना जाता है, शनिवार को दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ कोरापुट आया था।

घटना उस वक्त हुई जब सागर झरने के बीच स्थित एक चट्टान पर खड़ा था और अपने ड्रोन कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। पानी की धार अचानक इतनी तेज़ हो गई कि वह अपनी जगह से बहता हुआ पानी के तेज बहाव में फंस गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उसे बचाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन तेज बहाव के कारण बचाव कार्य सफल नहीं हो पाया।

माचकुंडा बांध के अधिकारियों ने भारी बारिश के कारण लमटापुट क्षेत्र में लगभग 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ा था, जिससे निचले इलाकों में अचानक जलस्तर बढ़ गया। सागर इसी अचानक आई बाढ़ के कारण झरने के बीच फंसा रहा और स्थानीय लोग व पर्यटक उसकी मदद के लिए जुट गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोरापुट पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओडिशा डिजास्टर रिस्पांस एंड एनिमल फोर्स (ODRAF) और फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। उन्होंने परिवार को भी इस हादसे की जानकारी दे दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News