The Kashmir Files: जब एक साथ जलीं थी 24 बेगुनाह कश्मीरी पंडितों की चिताएं, लाशों के ढेर के बीच गाई गई थी 'ओम जय जगदीश हरे...आरती
punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्ली: The Kashmir Files फिल्म को लेकर जहां कश्मीरी पंडितो का दर्द एक बार फिर से उभर कर बाहर आ गया है वहीं इस फिल्म को लेकर देश दो गुटो में बंटा हुआ है कुछ लोग इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ इसका विरोध वहीं इन सब के बीच सोशल मीडिया पर कश्मीरी पंडितो के नरसंहार का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।
यह वीडियो 19 साल पहले यानी 23 मार्च 2003 का है, 37 सेकेंड का वीडियो देखकर आपको भी इस बात अंदाजा हो जाएगा कि कश्मीरी पंडित किस दर्द से होकर गुजरे होंगे। 13 साल पहले 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का एक छोटा सा दृश्य देख आपकी भी रूह कांप उठेगी। मासूम बच्चों और लोगों के शवों को देखना उनके परिजनों के लिए आसान नहीं था।
ये तस्वीरें उस खौफनाक नाडीमर्ग हत्याकांड की हैं, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 24 हिंदू कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नाडीमर्ग गांव में जिस समय 24 चिताओं को मुखाग्नि गई, वहां मौजूद हर शख्स उस थम सा गया जोकि कभी न भूलने वाला मंजर था। यह वो दर्द है जो आज भी कश्मीरी पंडितों के दिलों से समाया हुआ है वहीं इस फिल्म के रीलीज के बाद एक बार फिर इन लोगों का डर और दर्द दोनों बाहर आ गया है। बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स में भी आखिर में एक साथ 24 कश्मीरी पंडितों को खड़ा कर गोली मारने का दृश्य फिल्माया गया है।
The prayer by Kashmiri Hindus at the funeral pyre of 24 Kashmiri Pandits killed in the Nadimarg massacre 19 years ago. Goosebumps. @narendramodi pic.twitter.com/9Pf5aej3Lf
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 23, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक साथ पड़े शवों पर सफेद कफन पड़ा है। अंतिम संस्कार से पहले परिजन अपनों को आखिरी बार देख रोते जाते हैं, कफन उठाकर अपने जिगर के टुकड़ों को निहारते हैं। लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं लेकिन उनकी सुध बुध होश में नहीं है। यह एक फिल्म का दृश्य नहीं ब्लकि रियल सीन है।
जैसे ही इन शवों में आग की लपटें उठने लगती हैं इस दौरान कुछ कश्मीरी पंडितों की ओर से 'ओम जय जगदीश हरे.... स्वामी दुख बिन से मन का' आरती भी गाई जाती है।