कुट्टू का आटा खाकर 200 लोग पड़े बीमार, दिल्ली के कई इलाकों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क। नवरात्रि के दिनों में कुट्टू का आटा खाना कई लोगों को भारी पड़ गया। दिल्ली के जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों में 150 से 200 लोग अचानक बीमार हो गए। इन सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 23 सितंबर की सुबह करीब 6:10 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि कुट्टू का आटा खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बेचैनी महसूस कर रहे हैं। पता चलने पर स्थानीय लोगों ने उस दुकानदार को घेर लिया जिससे उन्होंने आटा खरीदा था। दिल्ली पुलिस के उत्तर-पश्चिम जिला DCP ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फूड विभाग को इसकी जानकारी दी और दुकानदारों को भी सतर्क रहने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: सावधान! गर्भवती महिलाएं इस पैनकिलर दवा से करें परहेज, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
अस्पतालों की स्थिति
BJRM अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि उनके आपातकालीन वार्ड में 150-200 लोग पहुंचे थे। सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है और किसी को भी भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्हें प्राथमिक उपचार और दवाएं देकर घर भेज दिया गया है। डॉ. यादव ने बताया कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला लग रहा है। फिलहाल फूड विभाग इस मामले की जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आटा खराब था या इसमें कोई मिलावट थी।