शब-ए-बारात की नमाज में शामिल होने जा रहे थे , पुलिस ने लिया हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 04:13 PM (IST)

श्रीनगर: लाॅकडाउन का उल्लंघन कर शब की नमाज में शामिल होने कश्मीरी लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह सभी लोग बांदीपोरा जिले के हैं। पुलिस के अनुसार सुम्बल की नसबल मस्जिद में शब-ए-बारात की नमाज के लिए लोग कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। क्षेत्र में धारा 188 लागू है। प्रशासन ने कोविड 19 को लेकर साफ किया है कि लोग घरों में रहेंगे पर कुछ लोग इस बात को मानने से मना कर बाहर आ गए थे।


सुम्बल के एसएचओ मुनीब उल असलम ने कहा कि करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्हें विभिन्न धाराओं के तहत बुक किया गया है। कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रकित लोगों की संख्या अधिक है। लोगों को घरों में रहने को कहा जा रहा है। जम्मू कश्मीर में अभी तक 151 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कश्मीर के 13 इलाकों को रेड जोन भी घोषित किया गया है और यह सभी श्रीनगर के इलाके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News