कश्मीर की जेल में कैदियों के पास से 20 मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 08:27 PM (IST)

कश्मीरः कश्मीर की जेल में कैदियों के पास से 20 मोबाइल बरादम किए गए हैं। मामला उत्तरी कश्मीर में बारामूला जेला का है। बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी कि चेकिंग अभियान के दौरान उन्हें कैदियों के पास से मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बारामूला जेल में कैदियों के पास कुछ संदिग्ध सामान होने की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस और जेल प्रशासन की ने टीम संयुक्त अभियान चलाया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस और जेल अधिकारियों ने बारामूला जेल में तलाशी के दौरान 20 मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक सामान जब्त किए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गई है।
हालांकि कैदियों के पास से बरामद आपत्तिजनक सामान क्या हैं इस बारे में अधिकारी ने कोई ब्योरा नहीं दिया है। बता दें, बारामूला जेल से इस साल अधिकारियों द्वारा मोबाइल फोन बरामद किए जाने का यह दूसरा मामला है। बीते अप्रैल में भी इसी जेल से 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। अब पुलिस और जेल अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं कि जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे लगातार पहुंच रहे हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News