सीवर की सफाई कर रहे 2 मजदूरों की दम घुटने से मौत, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के नरेला में शुक्रवार को सीवर की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस में सांस लेने से दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पॉकेट-6 में स्थित मनसा देवी अपार्टमेंट के पास शुक्रवार दोपहर बाद 12:15 से 12:30 बजे के बीच यह हादसा हुआ था। बयान में कहा गया कि पुलिस ने बताया है कि विजय मोची (36) और नंदू (44) सीवर के अंदर काम कर रहे थे, तभी दम घुटने के कारण वे बेहोश हो गए।

बयान में कहा गया है कि काम की देखरेख कर रहा अनिल कुमार (37) दोनों को बचाने के लिए सीवर के अंदर गया, लेकिन वह भी गैस की चपेट में आने से वहीं बेहोश हो कर गिर गया। बयना में कहा गया कि तीनों को सत्यवादी राजा हरीश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विजय और नंदू को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अनिल का इलाज जारी है और वह फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने बताया कि ये मजदूर एक निजी कंपनी में काम करते थे, उन्हें सीवर साफ करने का काम सौंपा गया था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News