मातम में बदलीं गणेश उत्सव की खुशियां, मूर्ति विसर्जन से वापस लौट रहे 2 छात्रों की मौत, 5 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्रिटेन के एसेक्स शहर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में हैदराबाद के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा ए130 रेले स्पूर, राउंडअबाउट पर हुआ, जब दो कारों की टक्कर हो गई। ये सभी छात्र दोस्त थे और एक गणेश विसर्जन कार्यक्रम से लौट रहे थे।
मृतकों और घायलों की जानकारी
इस दुर्घटना में 23 वर्षीय चैतन्य तर्रे की मौके पर ही मौत हो गई। 21 वर्षीय ऋषिटेजा रापोलु ने अस्पताल में दम तोड़ा। चैतन्य आठ महीने पहले ही मास्टर्स की पढ़ाई के लिए लंदन गए थे। दोनों के परिवार हैदराबाद में रहते हैं।
दुर्घटना में घायल हुए पाँच छात्रों में से दो की हालत गंभीर है। साईं गौतम रावला को वेंटिलेशन पर रखा गया है, जबकि नूतन थातिकायला आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गए हैं। अन्य घायल छात्रों युवा तेजा रेड्डी गुर्रम, वामशी गोल्ला और वेंकट सुमंथ पेंटयाला का इलाज चल रहा है।
पुलिस जांच और परिवारों की अपील
पुलिस ने गाड़ी चला रहे गोपीचंद बटामाकाला और मनोहर सब्बानी को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से चैतन्य और ऋषिटेजा के परिवार सदमे में हैं। उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार से शवों को जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था करने की अपील की है।