बारामूला में दो पाक प्रशिक्षित आतंकी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 04:43 PM (IST)

श्रीनगर: बारामूला में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। एक संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर आए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक पाकिस्तान के वीजा पर वहां गए और वहां पर हथियार चलाने की ट्र्रेनिंग ली। दोनों आतंकी लश्कर के हैं और वागा-अटारी बार्डर से वापिस लौटे हैं। आतंकियों की पहचान अब्दुल्ल्ल मजीद भट्ट और मोहम्मद अशरफ मीर के रूप में हुई है।


बारामूला पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान दोनों ने इस बात को स्वीकार किया वे पाकिस्तान आतंकी प्रशिक्षण के लिए गए थे। उन्होंने पाकिस्तानी युवाओं के साथ ट्रेनिंग ली जिनमें ज्यादात्तर बलूचिस्तान के थे और सबसे कम उम्र के आतंकी की आयु दस वर्ष की थी। उनके अनुसार यह आतंकी शिविर इस्लामाबाद के बरमा कस्बे के पास स्थित है। इस कैंप को अदनान और उमर नामक दो आतंकी कमांडर चलाते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News