जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में दो सैनिक शहीद, चार घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 02:45 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के बृहस्पतिवार को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए और चार अन्य घायल हुए हैं। \श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा,"पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार सुबह कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लघन करते हुए मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी की। "PunjabKesari

 

 

उन्होंने बताया कि सीमा पार से गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गए और चार अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, "घायलों को वहां से निकाल लिया गया है और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News