साम्बा जिले में कोरोना से 2 और मौतें, कुल 48 कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 10:40 PM (IST)

साम्बा  (संजीव): बुधवार को साम्बा जिले में कोरोना से एक और मौत होगई जिससे मृतकों का आँकड़ा बढ़ कर 48 होगया है। मृतक अजय शर्मा पुत्र तीरथ राम शर्मा (पूर्व सरपंच) शिक्षा विभाग में केमिस्ट्री के लैक्चरर के तौर पर तैनात था और घर पर पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए गत सप्ताह ही डोडा (टॉपनील हायर सेकेंडरी) से अपने घर गुपवाल (विजयपुर) आया था। बताया गया है कि इसे बुखार की शिकायत थी लेकिन कोविड टेस्ट नेगेटिव था। बाद में चेस्ट इंफेक्शन से हालत बिगडऩे पर इसे जम्मू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

 

गत 26 अप्रैल से जीएमसी में भर्ती इस प्राध्यापक की आज हालत बिगड़ गई व इसने दम तोड़ दिया। दोपहर बाद प्रोटोकॉल के तहत मंडल में इसका दाहसंस्कार कर दिया गया। वहीं जिले के रामगढ़ क्षेत्र के गांव रंगूर कैम्प के रहने वाले एक व्यक्ति की भी कोरोना संक्रमण से मौत होगई। मृतक का नाम ज्ञान चंद बताया गया है। लगभग 70 वर्षीय यह व्यक्ति जम्मू के गांधीनगर अस्पताल में भर्ती था और अपना उपचार करवा रहा था। गौरतलब है कि जिले में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी जिले में 98 मामले सामने आए थे। जिले में अब 500 से अधिक एक्टिव मामले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News