रामगढ़ में कार और मोटरसाईकिल की जोरदार भिडंत, सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत
punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 02:41 PM (IST)

साम्बा : जिले के सीमावर्ती कस्बे रामगढ़ में शनिवार को देर रात हुए एक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमन चौधरी पुत्र गारा राम निवासी बरोटा कैंप व गुलशन कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी बक्खाँ चक के रूप में हुई है।
हादसा देर रात को उस समय पेश आया जब रामगढ़ बाजार में एक मोटर साइकिल (जेके21डी-4586) और कार (जेके21-3570) में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को पहले गंभीरावस्था में रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को जम्मू के जीएमसी रेफर कर दिया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत लाया घोषित कर दिया। हादसे के बाद से कार चालक फरार बताया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन शुरू कर दी गई है।