उत्तराखंड हिमस्खलन हादसा : मौत को मात देकर लौटे 2 भाई, परिजनों ने जताया सेना का आभार

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क : चमोली जिले के माणा गांव में शुक्रवार सुबह बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण 55 लोग बर्फ में फंस गए थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान अब तक 50 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन चार लोगों की जान चली गई। इस हादसे में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के दो भाई भी शामिल थे, जिन्होंने मौत को दात दी है।

नरेश बिष्ट और दीक्षित बिष्ट, जो हल्द्वानी के बरेली रोड के रहने वाले थे, माणा गांव में काम करते थे। नरेश के पिता, धन सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार शाम 8 बजे उनकी नरेश से बात हुई थी, जिसमें नरेश ने बताया कि वह और उसका भतीजा दोनों ठीक हैं और सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नरेश की मां, दुर्गा बिष्ट ने बताया कि उनका बेटा और भतीजा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने नीम करौली बाबा के आशीर्वाद और रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की। परिवार ने सेना, आईटीबीपी, और एसडीआरएफ की टीमों के प्रयासों की तारीफ की, जिनकी वजह से कई लोगों की जान बच सकी। गौरतलब है कि माणा में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस अभियान में सेना के छह हेलीकॉप्टर और 200 से ज्यादा जवानों की टीमें लगी हुई हैं। माणा में तीन कंटेनरों की तलाश भी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News