महाराष्ट्र में कोरोना मामलों ने पकड़ी रफ्तार, सामने आए 2,946 नए केस, दो रोगियों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई, जबकि दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,870 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई शहर में संक्रमण के 1,803 मामले सामने आए हैं।

Maharashtra | 2,946 new COVID cases were reported today in the state while 1,432 patients were discharged. With two Covid-19 deaths today, active cases stood at 16,370 in the state pic.twitter.com/wtZ8WoJMGl

— ANI (@ANI) June 12, 2022

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,370 है। गोंडिया एकमात्र जिला है, जहां फिलहाल कोई उपचाराधीन रोगी नहीं है। बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से मौत के दो मामले मुंबई में सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण की दर 1.86 प्रतिशत है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,432 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,46,337 हो गई है। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 97.92 प्रतिशत है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News