राहत! देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,756 नए मामले...एक्टिव केसों में भी आई कमी

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 10:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में covid-19 के 2,756 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,12,013 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 28,593 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 21 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,799 हो गई है। इसमें केरल द्वारा मौत के कुछ मामलों को कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए 16 मामले भी शामिल हैं।

 

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है जबकि covid-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 658 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.15 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गई।

 

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,54,621 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी covid-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 218.97 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस से जिन पांच मरीजों की मौत हुई है उनमें से दो की मौत महाराष्ट्र में तथा एक-एक मरीज की मौत दिल्ली, तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News