दिल्ली में कोविड-19 के 2,008 नए मरीज, अब तक 3,165 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:19 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,008 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 1.02 लाख से अधिक हो गई है जिनमें से 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में 24 घंटे में सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में नये मामलों में उतार-चढाव आया है और आंकड़ों में कोई खास रूझान नजर नहीं आया है। शहर में 28 जून से लेकर छह जुलाई तक कोविड-19 के नए मामले इस प्रकार रहे :28 जून (2,889), 29 जून (2,084), 30 जून(2,199) और एक जुलाई (2,442), दो जुलाई (2,373), तीन जुलाई (2,520),चार जुलाई (2,505), पांच जुलाई (2,244) और छह जुलाई (1,379)। सोमवार को दिल्ली में मृतकों की संख्या 3,115 थी। 
PunjabKesari
मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, मृतक संख्या 3,165 हो गई और संकमण के कुल मामले बढ़ कर 1,02,831 हो गए। इस बीच दिल्ली सरकार के कोविड-19 समर्पित अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल को आईसीएमआर से 200 मरीजों पर प्लाज्म थेरेपी करने की मंजूरी मिल गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बुलेटिन के अनुसार अबतक कोविड-19 संक्रमण के 74,217 मरीज स्वस्थ हो चुके है या अन्यत्र चले गए हैं। फिलहाल 25,449 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां 6,79,831 परीक्षण किए गए हैं। दिल्ली में प्रति दस लाख पर कोविड-19 परीक्षण से गुजरने वालों की संख्या फिलहाल 35,780 हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News