1984 सिख विरोधी दंगे: सज्जन कुमार ने किया सरेंडर, रखा जाएगा मंडोली जेल में

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्लीः 1984 सिख विरोधी दंगों के दोषी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने आज दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में सरेंडर किया। अदालत ने सज्जन कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित मंडोली जेल भेजने का आदेश दिया। सज्जन कुमार ने तिहाड़ जेल में भेजने का अरोध किया था जिसे अदालत ने ठुकरा दिया। वहीं अदालत ने कुमार की सुरक्षा संबंधी अनुरोध स्वीकार किया और उन्हें एक अलग वाहन में जेल ले जाया गया। वहीं सज्जन कुमार से पहले दोषी महेंद्र यादव और किशन खोकर ने कड़कड़डूमा अदालत में सरेंडर किया। दोनों को कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सज्जन कुमार को दंगों का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और उन्हें 31 दिसंबर तक सरेंडर करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सज्जन कुमार ने अर्जी देकर सरेंडर करने के लिए 30 जनवरी तक का समय मांगा था लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दिया था।
PunjabKesari
सज्जन कुमार ने कोर्ट में कहा था कि उन्हें अपने बच्चों और जायदाद से जुड़े कुछ पारिवारिक मसले निपटाने के लिए कुछ वक्त चाहिए लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी रद्द कर दी थी। उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सिख दंगे के एक मामले में दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News