Gold Rate18K/22k/24k: श्राद्धों के बीच सोने के दामों में जोरदार उछाल, 18, 22 व 24 कैरेट सोने के नए रेट्स जारी

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 11:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: श्राद्धों के पवित्र अवसर के बीच सोने की कीमतों में फिर से तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। मात्र पांच दिनों के अंदर सोने के दाम दो बार बढ़े हैं, जो निवेशकों और गहनों के शौकीनों के लिए अहम खबर है। 12 सितंबर 2025 को सोने की कीमतों में 70 रुपये से लेकर 7,710 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आइए जानते हैं आज के ताजा बाजार भाव और 18, 22 व 24 कैरेट सोने के रेट्स।

18 कैरेट सोने की ताजा कीमतें
आज 18 कैरेट सोने की कीमत में प्रति ग्राम लगभग 58 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इसका भाव 8,346 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गया है। इसके साथ ही 8 ग्राम का वजन 46,768 रुपये और 10 ग्राम का भाव 83,460 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 100 ग्राम सोना भी 5,800 रुपये महंगा होकर 8,34,600 रुपये पर पहुंच गया है।

22 कैरेट सोने में कितनी वृद्धि?
22 कैरेट सोना प्रति ग्राम 70 रुपये महंगा हुआ है। आज इसका दाम 10,200 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच चुका है। इसी तरह 8 ग्राम का मूल्य 81,600 रुपये जबकि 10 ग्राम की कीमत 1,02,000 रुपये हुई है। 100 ग्राम सोना 7,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 10,20,000 रुपये में बिक रहा है।

24 कैरेट सोना और नया रिकॉर्ड
24 कैरेट सोने के दामों में भी खासा उछाल देखने को मिला है। आज इसका भाव प्रति ग्राम 77.10 रुपये बढ़कर 11,128 रुपये हो गया है। 8 ग्राम सोने का मूल्य 8,9024 रुपये और 10 ग्राम की कीमत 1,11,280 रुपये हो गई है। वहीं 100 ग्राम सोना 7,710 रुपये महंगा होकर 11,12,800 रुपये पर पहुंचा है।

प्रमुख महानगरों में आज का सोना

दिल्ली: 24 कैरेट – 11,143 रुपये, 22 कैरेट – 10,215 रुपये, 18 कैरेट – 8,361 रुपये प्रति ग्राम

मुंबई: 24 कैरेट – 11,128 रुपये, 22 कैरेट – 10,200 रुपये, 18 कैरेट – 8,346 रुपये प्रति ग्राम

चेन्नई: 24 कैरेट – 11,717 रुपये, 22 कैरेट – 10,240 रुपये, 18 कैरेट – 8,475 रुपये प्रति ग्राम

कोलकाता: 24 कैरेट – 11,128 रुपये, 22 कैरेट – 10,200 रुपये, 18 कैरेट – 8,346 रुपये प्रति ग्राम

क्या वजह है इस बढ़ोतरी की?
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, वैश्विक आर्थिक हालात, डॉलर के मुकाबले रुपया की स्थिति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग-बिक्री में बदलाव के कारण यह तेजी आई है। श्राद्धों के दौरान पारंपरिक मांग बढ़ने से भी सोने की कीमतों में उछाल आना आम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News