बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत, नीतीश कुमार ने जताया दुख

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 10:56 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार में बिजली गिरने और आंधी से संबंधित घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए चार लाख रुपए के मुआवजे की भी घोषणा की गई है। 

बताया जा रहा है कि मरने वाले 17 लोगों में भागलपुर जिले में शनिवार रात से सबसे अधिक छह व्यक्तियों की मौत हुई है, इसके बाद वैशाली (तीन), बांका और खगड़िया (दो-दो) और मुंगेर, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में (एक-एक व्यक्ति) मौत हुई है।

इस बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानों, झारखंड और बिहार के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल और झारखंड के शेष हिस्सों में मानसून के पहुंचने के लिए अनुकूल मौसमी दशाएं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News