नोएडा - ब्रह्माकुमारीज से सीनियर राजयोगा टीचर बीके सुदेश  National Women Excellence Awards 2023 से सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 05:14 PM (IST)

नोएडा: अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर विश्व भर में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो लंबे समय में समाज में महिलाओं के उत्थान और नारी सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही हैं,साथ ही उनपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सशक्त कदम भी उठा रही हैं। 25 नवंबर को नोएडा के बहुचर्चित मारवाह स्टूडियो में भी इस दिन पर एक कार्य़क्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज नोएडा सब जोन सेक्टर 26 की एडिशनल डायरेक्टर ब्रह्माकुमारीज की सीनियर सिस्टर बीके सुदेश को भी उनके योगदान के लिए 16th National Women Excellence Awards 2023 से सम्मानित किया गया। 

राजयोग मेडिटेशन द्वारा समाज में आध्यात्मिक क्रांति लाने और नोएडा की महिला विकास में उनके अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर बीके सुदेश ने कहा कि वे बहुत ही आभारी हैं और अब उनपर समाज विकास की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है, आने वाले दिनों में वे इसी तरह से संस्था के लक्ष्य को आगे बढ़ाती रहेंगी। 

इस मौके पर स्डूडियो के प्रेसीडेंट और फिल्म और टेलीविजन जगत के जाने माने चेहरे संदीप मारवाह समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं। यह कार्यक्रम इंडो यूरोपियन चैंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज व योग विद्या जागृति अभियान -अंतर्राष्ट्रीय समग्र स्वास्थ्य आंदोलन के संयुक्त प्रावधान में आयोजित किया गया,  जिसमें देश भर से अनेक सम्माननीय महिलाओं को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन और नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक भी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News