घाटी में घुसपैठ कराने के लिए PoK में 16 आतंकी ट्रेनिंग कैंप सक्रिय, अलर्ट पर सेना: रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाक अधिकृत कश्मीर में 16 आतंकी ट्रेनिंग कैम्प सक्रिय हैं और यहां पर आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की ट्रेनिंग दी जा रही है। सेना के टॉप सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी दी गई है। सेना के सूत्रों के मुताबिक पुलवामा हमले के बाद घाटी से जैश-ए-मोहम्मद को समर्थन नहीं मिल रहा है, जिसके बाद से पीओके में आतंकियों को तैयार किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से यह आतंकी ट्रेनिंग कैम्प सक्रिय हैं। गर्मियों में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ जाती हैं इसलिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां काफी अलर्ट हैं और पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। भारतीय सेना एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद सेना ने जैश के टॉप कमांडरों को मार गिराया है। जाकिर मूसा और बुरहान वानी समेत जैश के कई आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News