कोविड-19 जम्मू कश्मीर में 1592 नए मामले, 13 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 10:18 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को 1592 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 13 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 49,134 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 845 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार आठवें दिन एक दिन में एक हजार से ज्यादा मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम पांच बजे तक 24 घंटे में 13 और संक्रमितों की मौत हो गई। आठ मरीजों की मौत जम्मू में और पांच की मौत कश्मीर घाटी में हुई। उन्होंने बताया कि इसी के साथ प्रदेश में मृतक संख्या 845 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया, " पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के 1592 नए मामले आए हैं। जम्मू-कश्मीर में नए मामले में एक दिन में यह दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। " प्रदेश में बुधवार को 1617 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा थे। बृहस्पतिवार को आए नए मामलों में, ७७० जम्मू क्षेत्र से ८२२ कश्मीर घाटी से रिपोर्ट हुए हैं। जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 521 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद श्रीनगर में 218 लोगों में संक्रमण पाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 14,074 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि 34,215 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News