कोरोना : 1 की मौत, हाई कोर्ट के जज सहित 150 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 11:13 PM (IST)

जम्मू, 29 नवम्बर (सतीश) : जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान 1 संक्रमित ने कश्मीर संभाग में उपचार के दौरान दम तोड़ा जबकि हाई कोर्ट के जज सहित 150 नए मामले भी सामने आए जिसमें से माता वैष्णो देवी    के दर्शन के लिए बाहरी राज्यों से आए 4 श्रद्धालु भी शामिल हैं। आज 5 जिले श्रीनगर, बारामूल्ला, बडगाम, बांदीपोरा और जम्मू जिले अधिक कोरोना प्रभावित रहे। आज 44,236 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटों में 46,297 कोरोना के टैस्ट भी किए गए। 


1626 एक्टिव मामले
जम्मू संभाग से आज 28 और कश्मीर संभाग से 122 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर में 150 नए मामलों में से 6 यात्री व 144 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 3,36,681 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 1,25,016 जम्मू संभाग और 2,11,665 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 1626 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 281 और कश्मीर संभाग में 1345 मामले एक्टिव हैं। 


3,30,579कोरोना संक्रमित ठीक हुए 
जम्मू कश्मीर में अब तक 3,30,579कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, जिनमें जम्मू संभाग से 1,22,550 और कश्मीर संभाग से 2,08,029 रोगी ठीक हुए हैं। आज 181 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, इनमें कश्मीर संभाग से 161 और जम्मू संभाग से 20 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। आज तक जम्मू कश्मीर में 1,65,72,322 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से अब तक 45 वर्ष के आयु वर्ग के 1,57,30,175 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 


मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 4,476
अब तक जम्मू संभाग से 2185 और कश्मीर संभाग से 2291 कोरोना रोगियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,476 पहुंच गया है। श्रीनगर में 867, बारामूल्ला में 287, बडग़ाम में 211, पुलवामा में 194, कुपवाड़ा में 166, अनंतनाग में 206, बांदीपुरा में 105, गांदरबल में 79, कुलगाम मे 117, शोपियां में 59 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 1151, ऊधमपुर में 137, राजौरी में 238, डोडा में 133, कठुआ में 152, साम्बा में 120, किश्तवाड़ में 44, पुंछ में 100, रामबन में 67 और रियासी में 43 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। 


होम क्वारंटाइन मेंं 7,063 लोग 
जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस की 1,75,88,579 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 1,72,51,898 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 44,47,167 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 7,063 लोगों को रखा गया है और 1626 संक्रमित अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 4,30,824 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 40,03,178 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 


16 जिले कोरोना प्रभावित
आज जम्मू कश्मीर में 16 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित रहे जबकि 4 जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया। आज सबसे अधिक 48 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से सामने आए हैं जबकि जम्मू संभाग के जम्मू जिले से सबसे अधिक 15 नए मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 23, बडगाम में 16, पुलवामा में 4, कुपवाडा में 6, अनंतनाग में 2, बांदीपोरा में 14, गांदरबल में 7, कुलगाम में 1, शोपियां में 1, जम्मू में 15, राजौरी में 2, डोडा में 3, किश्तवाड़ में 2, पुंछ में 2 और रियासी में 4 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं। आज कश्मीर संभाग के सभी जिले कोरोना प्रभावित रहे जबकि जम्मू संभाग के ऊधमपुर, कठुआ, साम्बा और रामबन जिले से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। 


जम्मू कश्मीर
3,36,681 कुल केस
1626 एक्टिव केस
3,30,579 ठीक हुए
4,476 मौतें 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News