राजस्थान में चरम पर अपराध, 15 वर्षीय नाबालिग की रेप के बाद हत्या, कुएं में मिला शव
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 06:23 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान पुलिस ने सीकर जिले के रामगढ सेठान थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को पकड़ा लिया है। चूरू जिले की रहने वाली युवती शनिवार से लापता थी और उसका शव सीकर जिले के रामगढ़ इलाके में एक कुएं में पाया गया।
सीकर के पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई और सोमवार को शव बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया , " मामले में मुख्य आरोपी बाल अपचारी को पकड लिया गया है और उसके दो सहयोगी समीर और गुलाम को गिरफ्तार किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।" पुलिस ने कहा कि मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 376 (बलात्कार) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "कल बेटियों का दिवस था और आज ये खबर आती है। इतने आंकड़ों, इतनी बदनामी और सवालों से बचने के लिए सरकार की इतनी सफाई के बावजूद दुष्कर्मी बेखौफ है। उन्हें परवाह नहीं! गहलोत सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही, उसे कानून व्यवस्था से ज्यादा विपक्ष की आवाज दबाने की फिक्र है। बेटियां मायूस हैं।"
कल बेटियों का दिवस था और आज ये खबर आती है। इतने आंकड़ों, इतनी बदनामी और सवालों से बचने के लिए सरकार की इतनी सफाई के बावजूद दुष्कर्मी बेखौफ है। उन्हें परवाह नहीं!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 25, 2023
गहलोत सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही, उसे कानून व्यवस्था से ज्यादा विपक्ष की आवाज दबाने की फिक्र है।
बेटियां… pic.twitter.com/zTUNR6KuWX
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार की आलोचना की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्वीट) पर कहा, "पिछली रात राजस्थान के रामगढ़ शेखावाटी में एक समुदाय के तीन अपराधियों ने 15 साल की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया, उसकी हत्या कर दी और उसे कुएं में फेंक दिया। हमारी बेटियों के शवों को बाहर निकालने का ये वीभत्स दृश्य कांग्रेस के जंगलराज में अब आम बात हो गई है।''