दिल्ली में 15 साल की किशोरी की गोली मारकर हत्या, प्रेमी मौके से फरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 12:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 15 वर्षीय किशोरी की उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुरी की रहने वाली 15 साल की सुम्बुल अपनी सहेली के साथ स्नैक्स खाने बाजार गई थी। इसी दौरान उसका 20 साल का प्रेमी आर्यन अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा। आर्यन ने सबके सामने सुम्बुल पर कई गोलियां चलाईं और फरार हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल सुम्बुल को अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी आर्यन की पहचान कर ली है। पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम संबंधों में हुए विवाद का लग रहा है।

हालांकि, पुलिस अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जाँच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News