एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का 14 मिनट का वीडियो वायरल, प्राइवेट ऑडिशन या डीपफेक? फैंस में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 07:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रुति नारायणन इन दिनों एक विवाद का सामना कर रही हैं। एक 14 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी प्राइवेट ऑडिशन का है और इसे कास्टिंग काउच से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि यह वीडियो डीपफेक भी हो सकता है। यह वीडियो सबसे पहले Reddit पर शेयर किया गया, जहां से यह X (पहले ट्विटर), Instagram और Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल गया। देखते ही देखते इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया। इंटरनेट पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कोई इस वीडियो को असली बता रहा है तो कोई इसे फर्जी और मॉर्फ्ड मान रहा है।

श्रुति नारायणन कौन हैं?

श्रुति नारायणन तमिल टीवी शो ‘सिरागदिक्का आसाई’ में नजर आ चुकी हैं और इस शो के जरिए उन्होंने दर्शकों के बीच अच्छी पहचान बनाई है। वह इंडस्ट्री में अपनी सीधी-सादी छवि और मेहनती स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। अब जब उनका नाम इस तरह के मामले में सामने आया है, तो उनके फैंस स्तब्ध हैं।

वीडियो की सत्यता पर संदेह

इस 14 मिनट के वीडियो को लेकर कुछ लोग मानते हैं कि यह किसी प्राइवेट ऑडिशन का हिस्सा हो सकता है। वहीं कई लोगों ने इसे एक डीपफेक टेक्नोलॉजी का नतीजा बताया है। आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए चेहरों को किसी भी वीडियो पर लगाया जा सकता है, जिससे फर्जी वीडियो बनाए जा सकते हैं। ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि वीडियो असली है या नकली।

श्रुति नारायणन ने क्या कदम उठाया?

इस वायरल विवाद के बीच श्रुति नारायणन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है। उन्होंने अभी तक इस मुद्दे पर कोई औपचारिक बयान या स्पष्टीकरण नहीं दिया है। लेकिन उनकी खामोशी को लेकर भी इंटरनेट पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग इसे तनाव की वजह मान रहे हैं, जबकि कुछ उनकी प्राइवेसी की सुरक्षा का प्रयास कह रहे हैं।

फैंस और समर्थकों का साथ

इस कठिन समय में कई लोग सोशल मीडिया पर श्रुति के समर्थन में उतर आए हैं। उनका कहना है कि जब तक कोई पुख्ता सबूत सामने न आए तब तक किसी भी कलाकार की छवि को धूमिल करना अन्यायपूर्ण है। लोगों ने #StandWithShruti जैसे हैशटैग के जरिए अपना समर्थन जताया है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

श्रुति नारायणन का मामला पहला नहीं है। इससे पहले त्रिशा कृष्णन और अमला पॉल जैसी अभिनेत्रियां भी इसी तरह के विवादों में फंस चुकी हैं, जिनके वीडियो बाद में फर्जी साबित हुए थे। इसलिए श्रुति के मामले में भी सावधानी और संवेदनशीलता से काम लेने की जरूरत है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News